Telangana Board 6th Class Social Exam Paper 2022 Download

Telangana Board 6th Class Social Exam Paper 2022 Download TS 6th Class SA2 Social Exam Question Paper

Here we have Telangana 6th Class Social Exam Paper 2022 Andhra Pradesh Board which every student can download and prepare for the exam. The TS Board 6th Class Annual Assessment Worksheet is released officially by State Education Center, Bhopal. Kindly read the article till the end to know the 6th grade annual exam paper solutions.

Telangana Board 6th Class Social Exam Paper 2022 Download

Every student knows that these 60 marks are essential to them so you will see the solution of the annual evaluation worksheet and project work for all the subjects in the 6th class.

Also Read: Child Info New Student Data Entry AP Schools SA1 SA2 CSE Mark Cse.ap.gov.in

Telangana Board 6th Class Social Exam Paper 2022 Download

TS SA1 6th Class Social Previous Question Papers Details

ArticleAP SA 1 Social Model Question Papers
State NameAndra Pradesh (AP)
Name of the Education BoardState Council of Educational Research and Training (SCERT) Andhra Pradesh
Class6th class
Name of the SubjectSocial Subject
Official Websitehttps://apscert.gov.in/

Andhra Pradesh Class 6th Social Science Varshik Paper 2022

Class 6th social science Varshik mulyankan worksheet 19 april 2022

वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2021-22

विषय – सामाजीक विज्ञान ‘ (हिंदी माध्यम )

कक्षा – 6

(खण्ड – अ)

बहुविकल्पी प्रश्न ( प्र.1 – 10 )

निर्देश :-प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए –

प्रश्न-1 नवपाषाण काल में ‘ओखली और मूसल’ का उपयोग किया जाता था

(A) औजार बनाने में

(B) फलों का रस निकालने में

(C) पशुओं की देखभाल में

(D) अनाज पीसने में

उत्तर -अनाज पीसने में

प्रश्न-2 प्रसिद्ध वैद्य ‘चरक’ द्वारा लिखित पुस्तक का नाम है

(A) चरक संहिता

(B) आचार संहिता

(C) अथर्ववेद सहिता

(D) ऋग्वेद संहिता

उत्तर -चरक संहिता

प्रश्न- 3 महाजनपद काल में राजाओं द्वारा प्राप्त कर’ की राशि का उपयोग किया जाता था ?

(A) कर्मचारियों की व्यवस्था पर

(B) जनता के कल्याण पर

(C) भवन निर्माण पर

(D) अपनी विलासिता पर

उत्तर -जनता के कल्याण पर

प्रश्न-4 प्राचीन कलिंग राज्य वर्तमान भारत के किस राज्य का हिस्सा है ।

(A) बिहार

(B) उड़ीसा

(C) झारखंड

(D)आन्ध्रप्रदेश

उत्तर -उड़ीसा

प्रश्न-5 पल्लवों की राजधानी थी

(A) ऐहोल

(B) लिच्छवि

(C) काँचीपुरम

(D) थानेसर

उत्तर काँचीपुरम

प्रश्न-6 इनमें से मानचित्र का घटक नहीं हैं

(A) दूरी

(B) ग्लोब

(C) दिशा

(D) प्रतीक

उत्तर ग्लोब

प्रश्न – 7 अंटार्कटिका महाद्वीप में मानव का स्थायी निवास नहीं होने का कारण है

(A) यहाँ घने जंगल है

(B) यहाँ अत्यधिक गर्मी होती है

(C) यहाँ हमेशा बर्फ जमी रहती है

(D) यहाँ अत्यधिक वर्षा होती है

उत्तर -यहाँ हमेशा बर्फ जमी रहती है

प्रश्न- 8 भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला है

(A) अरावली

(B)शिवालिक

(C) सतपुड़ा

(D) विन्ध्याचल

उत्तर -अरावली

प्रश्न-9 निम्न में से कौन स्थानीय सरकार का अंग नहीं है

(A) सरपंच

(B) राज्यपाल

(C) पार्षद

(D)महापौर

उत्तर -राज्यपाल

प्रश्न- 10 लोकतंत्र में सरकार के काम काज का विरोध करने का तरीका उचित नहीं है.

(A) हस्ताक्षर अभियान

(B) धरना प्रदर्शन

(C) शांतिपूर्ण जुलूस

(D) तोड़-फोड़ व हिंसा

उत्तर -तोड़-फोड़ व हिंसा

लघुउत्तरीय प्रश्न (प्रश्न 11-20) निर्देश- प्रश्नों को पढ़कर उत्तर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित है।

प्रश्न-11 पुरास्थल से क्या आशय है? I

उत्तर – पुरास्थल उस स्थान को कहते हैं जहाँ औज़ार, बर्तन और इमारतों जैसी वस्तुओं के अवशेष मिलते हैं।

प्रश्न- 12 पुरातात्विक प्रमाण के आधार पर बताइए कि इनामगाव के लोग क्या-क्या काम धंधा करते थे?

उत्तर –

प्रश्न- 13 पल्लव काल में ‘सभा’ अपना कार्य किस प्रकार करती थीं?

उत्तर –

प्रश्न- 14 उपनिषद में किन विचारों का संकलन है?

Ans- इनमें परमेश्वर, परमात्मा-ब्रह्म और आत्मा के स्वभाव और सम्बन्ध का बहुत ही दार्शनिक और ज्ञानपूर्वक वर्णन दिया गया है। उपनिषदों में कर्मकाण्ड को ‘अवर’ कहकर ज्ञान को इसलिए महत्व दिया गया कि ज्ञान स्थूल (जगत और पदार्थ) से सूक्ष्म (मन और आत्मा) की ओर ले जाता है। ब्रह्म, जीव और जगत्‌ का ज्ञान पाना उपनिषदों की मूल शिक्षा है।

प्रश्न- 15 अक्षांश रेखाओं की विशेषताएँ लिखिए।

Ans-अक्षांश रेखाओं की विशेषताएँ –

1-ये रेखाएँ पूर्व से पश्चिम दिशा में विषुवत् रेखा के समानान्तर खींची जाती हैं

2-ये पूर्ण वृत्ताकार होती हैं

3-दो अक्षांशों के बीच की दूरी समान होती है

4-विषुवत् वृत्त से ध्रुवों की ओर बढ़ने पर वृत्त छोटे होते जाते हैं।

5- ध्रुव एक बिन्दु के रूप में रह जाता है

6-अक्षांश रेखाओं की लम्बाई समान नहीं होती है।।

प्रश्न- 16 रेखा मानचित्र किसे कहते हैं?

उत्तर –मानचित्र से तात्पर्य है, कि किसी भू भाग को चित्र की सहायता से दर्शना, चित्र में वहां भूभाग की सभी प्राकृतिक वस्तुओं को दर्शना, जैसे की नहर मकान सड़क आदि।

Que.समीर एक और समीर दो में अंतर

Ans- समीर एक को अंग्रेजी ज्यादा अच्छी आती है, वहीं समीर दो हिंदी बोलता है। समीर एक हिंदू है, वहीं समीर दो मुसलमान है। समीर एक ने स्कूल में पढ़ाई की थी जबकि समीर दो को स्कूल जाने का मौका मिला ही नहीं। वह अखबार बेचता था।

प्रश्न- 18 आपको यह क्यों लगता है कि सभी लोगों में समानता होना जरूरी है?

उत्तर- भारत का संविधान समानता के बारे में कहता है कि प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार और समान अवसर प्राप्त हैं। लोग अपनी पसंद का काम चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। सरकारी नौकरियों में सभी लोगों के लिए समान अवसर उपलब्ध हैं। लोगों को अपने धर्म का पालन करने, अपनी भाषा बोलने, अपने त्योहार मनाने और अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता है। सरकार सभी धर्मों को बराबर महत्त्व तथा सम्मान प्रदान करती है.

प्रश्न-19 सरकार में हम किस प्रकार भागीदारी कर सकते हैं?

उत्तर –

प्रश्न- 20 प्राकृतिक वनस्पति किसे कहा जाता है?

उत्तर –

दीर्घउत्तरीय प्रश्न ( प्रश्न 21-24)

निर्देश- नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

प्रश्न – 21 हड़प्पाकालीन नगरीय व्यवस्था की विशेषताएँ लिखिए।

Ans- 

1-हड़प्पा सभ्यता में नगर सुनियोजित थे। तथा नगरों में मकान जाल की तरह बताए गए थे।

2-हड़प्पा सभ्यता में सड़कें एक दूसरे को समकोण पर काटती थी । तथा नगर को आयताकार वर्गों में विभक्त करती थी।

3-मोहनजोदड़ो में प्राप्त सबसे बड़ी सड़क की चौड़ाई 10 मीटर थी।

4-इस सभ्यता के अंतर्गत अधिकांश नगर दुर्ग पर बनाए गए थे। जहां पर संभवत शासक वर्ग के लोग रहते थे।

प्रश्न- 22 ‘रेशम मार्ग’ की कहानी लिखिए।

उत्तर –

Class vi Social Science Chapters index

Chapter 1: Reading and Making Maps

Chapter 2: Globe – A Model of the Earth

Chapter 3: Land Forms – Penamakuru – A viillage in the Krishna Delta

Chapter 4: Dokur viillage on the Plateau

Chapter 5: Penugolu– A Tribal viillage in the Hills

Chapter 6: From Gathering Food to Growing Food – The Earliest People

Chapter 7: Agriculture in Our Times

Chapter 8: Trade in Agricultural Produce – Part– A

Chapter 9: Community Decision Making in a Tribe

Chapter 10: Emergence of Kingdoms and Republics

Chapter 11: First Empires

Chapter 12: Democratic Government

Chapter 13: viillage Panchayats

Chapter 14: Local Self – Government in Urban Areas

Chapter 15: Diversity in Our Society

Chapter 16: Towards Gender Equality C

hapter 17: Religion and Society in Early Times

Chapter 18: Devotion and Love towards God

Chapter 19: Language, Writing and Great Books

Chapter 20: Sculptures and Building

Chapter 21: Greenery in Telangana

Kindly stay tuned with us for latest updates on 6th Class Social Exam Paper 2022 solutions.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *