अभी कुछ ही दिनों पहले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में ₹50 बढ़ोतरी की गई है जो सुनने में काफी साधारण लगता है लेकिन इसका असर आपके बजट पर काफी अधिक पड़ सकता है। जी हां अब नए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत है 949.50 रुपए। आपको बता दें वर्ष 2021 में अक्टूबर के महीने में अंतिम बार गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई थी उसके बाद, एलपीजी के दाम फिर भी नहीं बड़े जब कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि हुई थी।
नए एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम
बड़े हुए कीमतों के हिसाब से 5 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब ₹349 हो चुकी है अगर बात करें 10 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत तो वह है ₹669 और जिन एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल दुकानों में किया जाता है उनकी नई कीमत 2003.50 रुपए हो चुकी है। सिलेंडरों के दामों में हुई इतनी बढ़ोतरी देखकर बहुत से लोग काफी परेशान हो गए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनको अपनाकर आप अपने सिलेंडर को ज्यादा समय तक चला सकते हैं-
खाना बनाते समय पहले इकट्ठा कर ले सारा सामान
खाना बनाते समय सभी सामान अपने आसपास इकट्ठा कर ले। गैस जलाने के बाद सब्जियां, प्याज आदि ना काटे, बल्कि पहले चॉपिंग कर ले उसके बाद गैस जलाए। ऐसा करने से ज्यादा गैस की मात्रा नहीं खर्च होगी।
गैस पर चढ़ाने से कुछ समय पहले फ्रिज से निकाल ले सामान
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सीधा फिर से निकाल कर सामान गैस पर चढ़ा देते हैं जिससे गैस ज्यादा खर्च होती है। गैस से समान को कम से कम आधा घंटा पहले बाहर निकाल ले उसके बाद जब टेंपरेचर सामान्य हो जाए तब गैस पर चढ़ाएं ऐसा करने से गैस कम खर्च होगी।
खाना ढककर पकाएं
भोजन को पकाते समय है ढक्कन से ढक कर ही भोजन पकाना चाहिए ऐसा करने से गैस कम खर्च होती है और खाना भी जल्दी पकता है।
गैस लीक की करते रहें जांच
समय-समय पर गैस सिलेंडर की जांच करते रहे कि कहीं से गैस लीक तो नहीं हो रही। ये ना सिर्फ सेफ्टी के परपस से अच्छा होगा। बल्कि ये आपकी गैस की भी बचत करेगा।
अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी गैस ज्यादा चलेगी और आपका घर भी सुरक्षित रहेगा।