Angarki Sankashti Chaturthi 2022 Wishes Messages Status

Angarki Sankashti Chaturthi 2023: अंगारकी चतुर्थी व्रत विधि, महत्व, Wishes Status Messages For WhatsApp

Happy Angarki Sankashti Chaturthi 2023 Wishes Status For WhatsApp:- आज संकष्टी गणेश चतुर्थी का शुभदिन है और सनातन धर्म की मान्यताओं क अनुसार इस दिन का बहुत महत्व है। भगवान गणेश का जन्म बैसाख माह की कृष्ण चतुर्थी को हुआ था। इसे अंगारक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। संकष्टी चतुर्थी को उपवास करके और शाम को भगवान गणेश की पूजा करके और चंद्रमा को देखकर व्रत तोड़ा जाता है। कुछ लोग गणेश अथर्वशीर्ष, भगवान गणेश की स्तुति में एक भजन, और संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा, त्योहार से जुड़ी एक कहानी का भी पाठ करते हैं। यहां कुछ अंगारकी संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं दी गई हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।

संकस्ती चतुर्थी पौराणिक मान्यता एवं महत्व

सनातन मान्यताओ तथा पंचांगों क अनुसार भगवान शिव के पुत्र श्री गणेश जी का जन्म बैसाख माह की कृष्ण चतुर्थी को हुआ था। यह दिन सनातन धर्मव्लंबियों द्वारा सम्पूर्ण भारत मे इस दिन को संकष्टी गणेश चतुर्थी के नाम से धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान श्री गणेश हिन्दू देवताओं मे बुद्धि के देवता के नाम से भी पूजे जाते है। किसी भी शूभ कार्य से पहले सर्वप्रथम श्री गणेश की पूजा की जाती है। इस से पता चलता है की सनातन परंपरा मे बुद्धि को सर्वोच स्थान दिया जाता है।

Parshuram Jayanti 2023 – Date, Time, Significance, Wishes and Quotes

Angarki Sankashti Chaturthi 2022 Wishes Messages Status

गणेश चतुर्थी के कई अन्य प्रचलित नाम भी है। इसे अंगारक चतुर्थी के नाम से भी जानते है जो की श्री गणेश का ही प्रायवाची है। जब अंगारक चतुर्थी मंगलवार के दिन हो तो इसे संकस्टी चतुर्थी कहा जाता है। यह दिन पौराणिक मान्यताओं क अनुसार काफी शुभत्तम संयोग माना जाता है। इस दिन अगर भक्त श्री गणेश की मन से आराधना करे तो सारे कस्ट दूर होते है। इसी कारण इसे संकस्टी चतुर्थी के नाम से भी बुलाया जाता है।

पौराणिक परम्पराओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री गणेश की आराधना मे भक्तगन व्रत/उपवास रखते है।

Angarki Sankashti Chaturthi 2023DateTime
Start DateJan 10, 202304: 39 pm
End DateJan 11, 202301: 53 pm

संकस्ती चतुर्थी व्रत की विधि

संकस्टी चतुर्थी के शुभ दिन पर सभी अनुयायी सुबह जल्दी उठकर नित्यकर्म से मुक्त होकर स्नान करे तथा लाल रंग क वस्त्र धारण करें। मन ही मन ॐ गं गनपतेय नमः मंत्र का जप करते हुए व्रत का संकल्प लें।

‘वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा’

  • उत्तर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके विधिवत श्री गणेश की पूजा करे तथा मन ही मन ॐ गनेशाय नमः मंत्र का 21 बार उचारन करें।  
  • प्रसाद के लिए मोतीचूर क लड्डू ले तथा धूप-दूर्वा आदि अर्पित करें।
  • अपनी समयसुविधा के अनुसार आप गणेश चालीसा का पाठ कर सकते हैं।
  • दिन मे आप अपने सुविधा अनुसार फलाहार ले सकते है| फलाहार से पूर्व भगवान गणेश मंत्रो की स्तुति करें।
  • संध्याकाल मे भगवान श्री गणेश की आरती तथा गणेश चालीसा का पाठ करें।
  • श्री गणेश की मूर्ति को सुसज्जित करे तथा चन्दन का टीका तथा मोदक भोग लगायें।
  • प्रसाद को अन्य जनों के साथ वितरित करे तथा श्री गणेश मंत्रो का उचारन करें।
  • ध्यान रहे गणेश जी की पूजा मे तुलसी का उपयोग नहीं किया जाता है।

Angarki Sankashti Chaturthi 2023 Images Status Wishes Messages For WhatsApp

May this Angarki Chaturthi bring happiness to you!

May Lord Ganesha bless you & your family with Success, Happiness, and Prosperity !

May this Angarki Chaturthi 2023 take away all the hatred be from your life!

May Lord Ganesha fulfil all your Dreams and Wishes on this pious occasion of Sankashti Chaturthi!

वक्रतुंड महाकाय सुर्यकोटी समप्रभ:|
निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा||
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमूर्ती मोर्या!
सर्व गणेशभक्तांना संकष्ट चतुर्थीच्या शुभेच्छा

Enjoy this festival of Angarki Chaturthi with love in your heart and good wishes for others!

May Lord Ganesha bless you with eternal peace and contentment!

तुमच्या सर्व मनोकामना पूर्ण होवोत,
सुख-समृद्धी, ऐश्वर्य, शांती, आरोग्य आपणांस लाभो;
ही गणपती बाप्पांच्या चरणी प्रार्थना
अंगारकी चतुर्थीच्या सर्वांना शुभेच्छा

Wish you a happy and prosperous Sankashti Chaturthi and may all your dreams come true!

Enjoy this festival of Angarki Chaturthi with love in your heart and good wishes for others!

हार फुलांचा घेऊनी
वाहु चला हो गणपतीला ट
आद्य दैवत साऱ्या जगाचे
पुजन करुया गणरायाचे
अंगारकी चतुर्थीच्या सर्वांना शुभेच्छा

Wishing you a very Happy Sankashti Chaturthi. May the Lord Ganesha bless you as always!

आज संकष्ट चतुर्थी
सर्व गणेशभक्तांना
अंगारकी चतुर्थीच्या शुभेच्छा…

अंगारकी संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश आपको अच्छे स्वास्थ्य, धन और खुशी का आशीर्वाद दें।

भगवान गणेश का आशीर्वाद आपके जीवन से सभी बाधाओं को दूर करे और आपको अंगारकी संकष्टी चतुर्थी पर सफलता दिलाए।

अंगारकी संकष्टी चतुर्थी पर, भगवान गणेश आपको अपने आशीर्वाद से नहलाएं और आपको सफलता के मार्ग पर ले जाएं

Make sure to share these Happy Angarki Sankashti Chaturthi 2023 Wishes Status Messages For WhatsApp with your friends, family, and best buddies.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *