BSSC CGL Recruitment 2022: बिहार में 2000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहाँ करें आवेदन

Paras Kumar
3 Min Read
bihar bssc cgl recruitment 2022 notification out

Bihar Bssc Cgl Recruitment 2022 for 2187 vacancies notification out at Bssc.Bihar.Gov.In to fill application form online.

बिहार एसएससी सीजीएल 2022 का नोटिफिकेशन जारी

Bihar staff selection commission ने सचिवालय सहायक (Secretariat Assistant), डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी, मलेरिया इंस्पेक्टर, योजना सहायक (Planning Assistant), और ऑडिटर पदों पर 2000 से ज्यादा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने थर्ड ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम (Bihar SSC CGL Exam 2022) के लिए भर्ती नकली है जिसकी जानकारी ग्रेजुएट उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

bihar bssc cgl recruitment 2022 notification out
bihar bssc cgl recruitment 2022 notification out

BSSC 3rd CGL Recruitment Exam 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अप्रैल 2022 से शुरू होगी. बीएसएससी तीसरी सीजीएल भर्ती परीक्षा लास्ट डेट 17 मई 2022 है. अभ्यर्थी का चयन प्रथम व मुख्य परीक्षा दोनों में प्राप्त अंको के आधार पर होगा. ऐसे अभ्यर्थी जो prelims में उत्तीर्ण होंगे वहीँ उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बेठ सकेंगे. बिहार बीएसएससी मेन्स परीक्षा नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जायेगा साथ ही इसके लिए उपलब्ध रिक्तियों की 1:5 रिट कुल संख्या के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगा।

कई पदों पर 2000 से ज्यादा वैकेंसी निकली

बिहार बीएसएससी सीजीएल एग्जाम 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल्स:-

सेक्रेटेरियट असिस्टेंट – 1360 पद
प्लानिंग असिस्टेंट – 125 पद
मलेरिया इंस्पेक्टर – 74 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी – 02 पद
ऑडिटर – 626 पद
कुल खाली पदों पर भर्ती – 2187 पद

ग्रेजुएट उम्मीदवार 14 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

कौन कर सकता है आवेदन?

अगर आपने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की है तो आप बिहार एसएससी थर्ड ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 37 वर्ष (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) व 40 वर्ष (महिला उम्मीदवारों के लिए) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिये अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गयी है।

आवेदन शुल्क

Bihar Bssc Cgl Recruitment application form fees जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 540 रुपये पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा लेकिन एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 135 रुपये आवेदन शुल्क देना है। अधिक जानकारी के लिए बिहार एसएससी थर्ड ग्रेजुएट लेवल कॉम्पिटेटिव एग्जाम नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

TAGGED: , ,
Share This Article
Follow:
I'm a freelance journalist and editor who's passionate about the power of words. I earned my journalism degree from Oregon State University and have been freelancing since 2016. When I'm not surfing or hiking, I love diving into time management, news, fiction, entertainment and science & books. The impact of words has always captivated me.
Leave a comment
%d bloggers like this: