बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस BITS पिलानी में 2023 के शैक्षणिक सत्र में प्रवेश करने के लिए आवेदन को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। आवेदन करने की इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर जाकर डिटेल देख सकते हैं। बिट्स पिलानी में हैदराबाद और गोवा शहर में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
BITSAT 2023 Admission
BITSAT 2023 पिलानी, हैदराबाद और गोवा स्थित बिट्स के परिसरों मे एकीकृत फर्स्ट डिग्री प्रोग्राम्स में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा है।जो लोग इन प्रोग्राम्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, बिट्स की तरफ से उनको प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में आमंत्रित किया गया है।
जानिए क्या है आवेदन की अंतिम तिथि?
बिट्स पिलानी में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी last date से पहले पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ले।
अभ्यर्थियों को इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि bitsat 2023 registration last date इसी सप्ताह है, जल्द ही अपनी आवेदन प्रक्रिया जरूर पूरी कर ले।
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स;
- सबसे पहले अभ्यर्थी को बिट्स की आधिकारिक वेबसाइट bits admission 2023 पर जाना होगा.
- अभ्यर्थी को होम पेज पर BITSAT 2023 पर जाना होगा जहां उसे “यहां आवेदन करें” का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- आवेदन को ऑनलाइन भरना होगा और अपने सभी दस्तावेज को अपलोड करके, आवेदन का शुल्क जमा करना होगा और फिर अंत में फॉर्म को सबमिट करना है।
- फार्म को सबमिट करने के बाद इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकलवा ले।
BITSAT 2023 exam date
The BITSAT session I will take place in June and the session 2nd will be held on July.
कितना सबमिट करना होगा आवेदन शुल्क?
BITSAT 2023 application form fee- हर सेशन का आवेदन शुल्क अलग है, उम्मीदवारों को अपने सेशन के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- https://bitsat.cbexams.com/
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता?
BITSAT 2023 eligibility criteria- पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले आवेदकों को इस बात की जांच कर लेनी चाहिए कि वो दी गई शैक्षिक योग्यता पूरी करते हैं या नहीं।
हर एक कोर्स के लिए इनफॉरमेशन ब्रोशर पर सारी जानकारी दी गई है कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इंफॉर्मेशन ब्रोशर को डाउनलोड करें– https://www.bitsadmission.com/
Official Website | Click Here |
OSSTET Homepage | Click Here |