Delhi E District Portal Registration & Login

Delhi e District Portal Online Registration, Login : e-District Delhi Labour Card Track Application Status Certificate Download

e District Delhi Portal: दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन की स्थिति, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड edistrict.Delhigovt.nic.in दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लांच किया गया है.

Delhi E District Portal: दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को राज्य में मौजूद विभिन्न विभागों की सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। Delhi E District Portal पर राज्य की लगभग सभी विभागों जैसे राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पर्यटन विभाग, श्रम विभाग, पेंशन विभाग एवं अन्य विभागों की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है। e district delhi ration card पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों का ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है। इस लेख के माध्यम से हम आपको Delhi e-district Portal Registration, Delhi E District Login, e district delhi labour card status से सम्बंधित जानकारी साझा कर रहें हैं।

Delhi e District Portal

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक पेंशन योजनाओं एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य लाभकारी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते हैं। इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, विवाह प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। E District Delhi Login करके आवेदित प्रमाण पत्रों का स्टेटस चेक कर सकते हैं, प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं एवं वेरीफाई भी कर सकते हैं। Delhi e-district Online Portal के लांच होने से अब लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा एवं सरकारी कार्यप्रणाली में काफी हद तक सुधार होगा।

Delhi E District Portal Registration & Login

Delhi e-district Portal Details

Portal NameE District Delhi
StateDelhi
ObjectiveProvide Online Facility to the Citizen
BeneficiaryCitizens of the State
E District Delhi Registration ProcessOnline
Year2022
Official Websitehttps://edistrict.delhi.gov.in/

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उद्देश्य

दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को राज्य में उपलब्ध विभागों एवं विभागों द्वारा प्रदत्त सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक एकीकृत मंच प्रदान करना है ताकि नागरिक बिना किसी समस्या के सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ ऑनलाइन उठा सके। ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल दिल्ली के लांच होने से विभागों के प्रति समन्वयता स्थापित होगा एवं कार्यप्रणली में पारदर्शिता आएगी एवं योजना से सम्बंधित रेकॉर्डों का भौतिक रिकॉर्ड नहीं रखना पड़ेगा।

ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सेवाएं

  • राजस्व विभाग (Department of Revenue)
  • सामाजिक कल्याण विभाग (Department of Social Welfare)
  • महिला एवं बाल विकास विभाग (Women & Child Development Department)
  • खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग (Department of Food & Supply)
  • एससी / एसटी कल्याण विभाग (Department of Welfare of SC / ST)
  • उच्च शिक्षा (Higher Education)
  • श्रम विभाग (Labour Department)
  • भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (Building & Other construction workers and Welfare board)
  • बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (BSES Rajdhaani Power Ltd.)
  • राज्य सैनिक बोर्ड (Rajya Sainik Borad)
  • बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (BSES Yamuna Power Ltd.)
  • टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (Tata Power – DDL)
  • दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board)
  • ट्रांसपोर्ट (Transport)
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रैड एंड टैक्सेज (Department of Trade & Taxes)
  • दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (Delhi Transport Corporation)
  • आबकारी विभाग (Excise Department)
  • पर्यटन विभाग (Department Of Tourism)
  • खाद्य सुरक्षा विभाग (Department of Food Safety)
  • दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (Delhi Tourism and Transport Development Corporation)
  • दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board)
  • बाट और माप विभाग (Weights & Measures Department)
  • दिल्ली अभिलेखागार विभाग (Department Of Delhi Archives)
  • शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education)
  • पर्यावरण विभाग (Environment Department)
  • विकास विभाग-पशुपालन इकाई (Developement Department-Animal Husbandry Unit)
  • विकास विभाग-कृषि इकाई (Developement Department-Agriculture Unit)
  • वन मंडल (Forest Department)
  • उद्योग विभाग (Industries Department)
  • दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (DSIIDC)
  • दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC)
  • सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (Irrigation & Flood Control Department)
  • दिल्ली खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (Delhi Khadi & Village Industries Board)
  • प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (Training and Technical Education Department)
  • दिल्ली पार्क और उद्यान सोसायटी (Delhi Parks and Gardens Society)
  • सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (Registrar of Cooperative Socities)
  • दिल्ली फार्मेसी परिषद (Delhi Pharmacy Council)
  • दिल्ली भारतीय चिकित्सा परिषद (Delhi Bharatiya Chikitsa Parishad)
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University)
  • रोजगार निदेशालय (Directorate of Employment)

Delhi e-district Portal Online Registration के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • सिर्फ दिल्ली के स्थाई निवासी ही इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

E District Delhi Online Registration 2022

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको दिल्ली e district online registration करना होगा, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नप्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.delhi.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “New User” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
delhi e district registration form
  • यहाँ पर आपको डॉक्यूमेंट टाइप में आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड में से किसी विकल्प का चयन करना है।
  • उसके बाद आपको चयनित डॉक्यूमेंट का नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको डिक्लेरेशन के विकल्प पर टिकमार्क लगाकर “Continue” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने e District Delhi Registration Form खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।

E District Delhi Login 2022

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आपको पोर्टल पर लॉगिन होना होगा। edistrict.delhi.gov.in login की प्रक्रिया निम्नप्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Registered Users Login” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Delhi E District Citizen Login Form खुल जाएगा।
e district delhi citizen login form
  • इस फॉर्म में उम्मीदवार को यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप नागरिक पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हैं।

E District Delhi Application Status

यदि आपने दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से किसी भी सेवा या प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो आप ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हो। edistrict.delhi.gov.in track application status चेक करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें:-

  • सर्वप्रथम आपको दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर आपको “Track Your Application” की लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
delhi e district track your application
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले डिपार्टमेंट का चयन करना है।
  • उसके बाद आपने किस सेवा के लिए आवेदन किया है उसका चयन करना होगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, आवेदक का नाम, एवं कैप्चा कोड डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जायेगी।

इस प्रकार आप Delhi e District Labor Card Status online देख सकते है.

E District Delhi Helpline Number

यदि आपको दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं:-

  • फोन नम्बर – 011-23935730, 31, 32, 33, 34
  • ईमेल- [email protected]
  • वेबसाइट- www.delhigovt.nic.in
Official WebsiteClick Here
OSSTET HomepageClick Here

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *