DESH Stack e Portal
|

DESH STACK e-Portal 2022 Online Registration, Benefits, Features: Boost Skill Development & Digital Infrastructure

DESH STACK e-Portal: रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने एवं बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा समय – समय पर कई प्रकार के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं रोजगारपरक योजनाओं का शुभारम्भ किया जाता है। हाल ही में भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा वित्तीय बजट 2022-23 को पेश करते समय DESH Stack e Portal को लांच करने की घोषणा की गयी है।

DESH STACK e-Portal 2022

Desh stack e portal के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण एवं आजीविका के लिए एक डिजिटल इकोसिस्टम को विकसित किया जाएगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको DESH Stack e Portal Registration, Login एवं पोर्टल के द्वारा मिलने वाले लाभ आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं। इसलिए देश इ स्टेक पोर्टल से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

DESH Stack e Portal को ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से नागरिकों को कौशल या री-स्किलिंग के लिए सशक्त बनाने के लिए लांच किया जाएगा। यह प्रासंगिक नौकरियों एवं उद्यमशीलता के अवसरों को खोजने के लिए API आधारित विवश्वसनीय कौशल क्रेडेंशियल्स, डिस्कवरी लेयर्स और भुगतान भी प्रदान करेगा।

DESH Stack e Portal

Desh Stack e Portal क्या है?

देश स्टैक ई पोर्टल उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप होगा और भारत में शिक्षा और कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को और बेहतर बनाने और मजबूत करने में मदद करेगा। सरकार ने कुछ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कौशल विकास पाठ्यक्रम भी शुरू किये हैं। यह कदम भारत को प्रतिभा के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

DESH full form

DESH की फुल फॉर्म “Digital Ecosystem for Skilling and Livelihood” है, जिसका हिंदी में अर्थ कौशल और आजीविका के लिए डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र है।

DESH Stack e Portal in Hindi

पोर्टल का नामDESH Stack e Portal
किसके द्वारा लांच किया गया भारत सरकार
उद्देश्य स्किलिंग, अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के अवसर प्रदान करना
लाभार्थी भारत के नागरिक
लाभकौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
वर्ष 2022
ऑफिसियल वेबसाइट जल्द लांच की जायेगी

DESH Stack e Portal का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा DESH Stack e Portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य API आधारित प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भारत के नागरिकों कौशल प्रशिक्षण, अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के अवसर प्रदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें कुशल बनाया जाएगा जिससे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह पोर्टल प्रासंगिक नौकरियों एवं उद्यमी अवसरों की खोज में भी मदद करेगा। देश स्टैक इ पोर्टल की मदद से भारत में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी जिससे बेरोजगारी की दर को कम किया जा सकेगा। जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधर होगा एवं वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।

DESH Stack e Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  • भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वित्तीय बजट 2022-23 को पेश करते समय Stack e Portal को लांच करने की घोषणा की है।
  • यह पोर्टल नागरिकों के लिए रोजगार एवं कौशल के लिए एक डिजिटली पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद करेगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को स्किलिंग, अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के अवसर प्राप्त होंगे हैं।
  • DESH Stack e Portal के माध्यम से प्रासंगिक नौकरियों एवं उद्यमी अवसरों को खोजने के लिए एपीआई आधारित विश्वसनीय कौशल क्रेडेंशियल भुगतान एवं खोज परतें प्रदान की जाएगीं।
  • गतिशील उद्योगों की जरुरत के साथ राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढाँचे का पुनर्गठन किया जाएगा।
  • कौशल कार्यक्रम और उद्योग के साथ साझेदारी की मदद से रोजगार क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
  • DESH Stack e Portal के विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने कुछ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रकार के कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू किये हैं।
  • देश स्टेक ई पोर्टल के माध्यम से देश में एक ही कौशल प्रशिक्षण मंच शुरू करना एवं नागरिकों को कौशल क्षेत्र में सशक्त बनाना है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों के स्किल को सुधारा जाएगा जिसके परिणामस्वरुप वह रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
  • इससे बेरोजगारी की दर को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा।
  • युवा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकेंगे।

आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Steps To Register DESH Stack e Portal

भारत सरकार द्वारा अभी Stack e Portal को लांच करने की घोषणा की गयी है। अभी देश ई स्टेक पोर्टल को लांच नहीं किया गया है। जैसे ही भारत सरकार द्वारा इस पोर्टल को लांच किया जाएगा इसकी सूचना हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान कर देंगे। इसके अलावा DESH Stack e Portal Registration एवं desh stack e portal login से सम्बंधित जानकारी भी आप इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकोगे। इसलिए DESH Stack e Portal से सम्बंधित किसी भी प्रकार की नवीनतम जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख के साथ जुड़े रहें।

Official WebsiteRelease Soon
OSSTET HomepageClick Here

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *