E Shram Card E KYC 2022 Kaise Kare | ई श्रम कार्ड ईकेवाइसी कैसे करें

Paras Kumar
5 Min Read

E Shram Card E KYC 2022 Kaise Kare: भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour and Employment) द्वारा देश के असंगठित श्रमिकों (Unorganized Workers) के लिए संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के पारदर्शी संचालन एवं उचित रिकॉर्ड रखने हेतु असंगठित श्रमिकों का केंद्रीकृत डेटाबेस (National Database) तैयार किया जा रहा है. श्रमिकों का नेशनल डेटाबेस तैयार करने के लिए भारत सरकार ने E Shram Portal को लांच किया है. ई श्रम पोर्टल पर अभी तक 27 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने पंजीकरण करा लिया है.

E Shram Card E KYC 2022 Kaise Kare

ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी श्रमिकों को ई श्रमिक कार्ड (UAN Card) प्रदान किया जाएगा. इस कार्ड पर 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है, जो श्रमिक की पहचान आईडी होती है. ई श्रम कार्ड के अंतर्गत श्रमिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सीधे मिलता है, एवं श्रमिक देश में कही से भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. हालही में यूपी सरकार द्वारा सभी ई श्रम कार्ड धारकों को 2000 रूपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया गया है.

E SHRAM CARD EKYC KAISE KARE

E Shram Card eKYC Update Online

वह सभी असंगठित श्रमिक जिन्होंने ई श्रमिक कार्ड बनवा लिया है लेकिन उन्हें अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है तो ऐसे में सभी श्रमिकों को E Shram Card E KYC Update कराना होगा. ई श्रमिक ईकेवाइसी अपडेट करने की प्रक्रिया काफी आसान है. श्रमिक घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in के माध्यम से e shram card kyc update online कर सकते हैं. इस लेख में हमने ई श्रम कार्ड ईकेवाइसी कैसे करें इसकी जानकारी साझा की है. इसलिए लेख पर अंत तक बने रहें.

E Shram Card KYC 2022 Details

योजना का नामई श्रम कार्ड योजना
सम्बंधित विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
आर्टिकलई श्रम कार्ड केवाईसी कैसे करें
उद्देश्यश्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्रदान करना
लाभार्थीदेश के असंगठित श्रमिक
केवाईसी प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2022
ऑफिसियल वेबसाइटeshram.gov.in

ई श्रम कार्ड योजना के लाभार्थी

वह सभी श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र से सम्बंधित है, जो ESIC एवं EPFO के सदस्य नहीं है वह ई श्रम कार्ड योजना के लाभार्थी है.

असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्रमिक

  • रिक्शा चालक
  • ऑटो रिक्शा चालक
  • कूड़ा बीनने वाले
  • रेहड़ी वाले
  • निर्माण श्रमिक में कार्यरत मजदुर आदि

E Shram Card e KYC 2022 Process?

वह सभी असंगठित श्रमिक जिन्होंने ई श्रमिक कार्ड केवाईसी अपडेट नहीं की है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके e shram card kyc update करा सकते हैं:-

  • सर्वप्रथम आपको ई श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको “Register on e Shram Card” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा.
e shram kyc
  • इस पेज में आपको “Already Registered” सेक्शन के अंतर्गत “Update / Download UAN Card” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
e shram card ekyc
  • इस पेज में आपको UAN Number, Date Of Birth एवं Captcha Code दर्ज करके “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा.
  • आपको वह ओटीपी निर्धारित बॉक्स में दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद अगले पेज में आपको “Update eKYC” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा.
  • पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप आसानी से ई श्रमिक कार्ड ईकेवाइसी अपडेट कर सकते हैं.

Required Documents For E Shram Card e KYC 2022

ई श्रम कार्ड केवाईसी अपडेट करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • ई श्रमिक कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • व्यक्तिगत जानकारी आदि
Official WebsiteClick Here
OSSTET HomepageVisit Here

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
I'm a freelance journalist and editor who's passionate about the power of words. I earned my journalism degree from Oregon State University and have been freelancing since 2016. When I'm not surfing or hiking, I love diving into time management, news, fiction, entertainment and science & books. The impact of words has always captivated me.
Leave a comment
%d bloggers like this: