E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare | E shram card ka paisa kab tak aayega | ई श्रम कार्ड का पिसा कैसे चेक करें | श्रमिक कार्ड दूसरी किस्त का पैसे कब तक मिलेगा | Shramik card payment status | श्रम कार्ड बैलेंस चेक 2023
Contents
E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare
श्रम विभाग द्वारा सभी पंजीकृत श्रमिको के बैंक खाते में श्रमिक कार्ड की पहली किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है लेकिन कुछ ऐसे श्रमिक भी है जिनके अकाउंट में अभी तक श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है तो चलिए जानते है Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare और ₹1000 श्रम कार्ड का पैसा कब तक मिलेगा.
साथी ही कुछ ऐसे श्रमिक भी है जिनको अभी तक ₹1000 की पहली किस्त भी प्राप्त नहीं हुई है इसका प्रमुख कारण यही है कि कुछ श्रमिको ने रजिस्ट्रेशन बहुत लेट कराया है जिसकी वजह से अभी तक उनका अकाउंट वेरिफिकेशन नहीं हुआ है जब in श्रमिको की अकाउंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तभी ऐसे श्रमिको को ₹1000 किस्त के ट्रांसफर कर दिए जायेंगे.
श्रमिक कार्ड का पैसा कब मिलेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश राज्य के श्रमिको को ₹500 की धनराशि लगातार 4 महीने तक ₹2000 सभी के खाते में दी रही है आपको बता दे की यह राशि श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत ₹1000 की पहली किस्त बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है.
- श्रमिक कार्ड दूसरी किस्त कब आएगी
- Shram Card E KYC 2023 Online
- ई श्रम कार्ड 2023 रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी
- ई श्रम कार्ड डाउनलोड pdf
- नई बीपीएल लिस्ट जिलेवार सूची में ऑनलाइन नाम देखें
E Shram Card New Payment Check
ताज़ा आकड़ों के अनुसार अधिकतर श्रमिको को पहली किस्त के ₹1000 दिए जा चुके है अब ज्यादातर रजिस्टर्ड श्रमिक धारको के खाते में दूसरी किस्त के ₹1000 रुपए की राशि मार्च से देना शुरू हो गयी है जी की मई तक चलेगी. श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा उन श्रमिको को बाद में मिलेगा जिनकी अभी तक पहली किस्त की राशि भी नहीं आई है.
श्रमिक कार्ड का पैसे चेक करने का सबसे सरल तरीका है अपना बैंक खाते का बैलेंस चेक करना जिससे सीधे तौर पर आपको पता लग जायेगा की सरकार की तरफ से आपके अकाउंट में किसी भी प्रकार का कोई पैसा जमा हुआ है या नहीं. सरकार द्वारा श्रमिक के पंजीकृत मोबाइल पर एक मैसेज भेज दिया जाता है जब आपके बैंक अकाउंट में पैसे आते है.
Shramik Card ka Paisa Kaise Check Karen
योजना | ई श्रम कार्ड योजना |
उद्देश्य | मजदूरों की मदद करना |
आयु सीमा | 16 साल से 59 साल |
योजना मुख्य अधिकारी | केंद्र एवं राज्य सरकार |
पंजीकरण शुल्क | 20 रुपये |
ई श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आयेगा | यहाँ जानें |
आधिकारिक वेबसाइट | www.eshram.gov.in |
ई श्रम कार्ड का पैसा कब तक मिलेगा [पहली + दूसरी किस्त]
E Shram Card Payment Status Balance Check By Mobile: श्रमिक आधिकारिक तौर पर ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से श्रमिक कार्ड बैलेंस चेक नहीं कर सकते है लेकिन यह आसानी से पता लगा सकते है की श्रम विभाग द्वारा श्रमिक के मोबाइल नंबर पर ₹1000 अमाउंट क्रेडिटेड का मैसेज आ जायेगा.
PM Kisan ekyc 2023 | Check Here |
Follow Us | Google News |
OSSTET Homepage | Click Here |
FAQs about E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare
अगर आपका श्रमिक कार्ड बन चुका है और अकाउंट सफलतापूर्वक वेरीफाई हो गया है तो ई श्रम कार्ड का पैसा अकाउंट में जल्दी आ जायेगा।
श्रमिक कार्ड की पहली किस्त का पैसा दिसम्बर व जनवरी महीने में सभी के बैंक खाते मैं सीधे ट्रांसफर कर दिए गए है यदि आपका अभी तक पैसा नहीं आया है तो आप एक बार अपना e shram card verification details जरुर चेक करें.
जिन्होंने ई श्रम कार्ड बनवाया है उनको श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा मार्च और अप्रैल महीने के अंत तक मिल जायेगा।
आपका श्रमिक कार्ड बन गया है और सभी जानकारी वेरीफाई की जा चुकी है तो आपको जल्द से जल्द श्रम कार्ड का पैसा मिल जायेगा.
यह राशि राज्य के अनुसार निर्धारित की जाएगी, अभी तक श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त के ₹1000 दिए जा रहे है.