mp board 10th result

mpresults.nic.in 2023 MP Board 10th Result Check MPBSE 10th Result 2023 Toppers List

MP Board 10th Result 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा MPBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट (MPBSE Result 2023 10th Class) ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 01:00 बजे जारी किया गया. छात्र ऑफिसियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर कक्षा 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक जानकारी जैसे MP Board Class 10th Toppers List 2023 आदि साझा कर रहें हैं.

mp board 10th result

Live Update: mpbse.nic.in 2023 10th result name wise is also available on the main portal. Students can check their madhya pradesh board 10th result 2023 roll no wise at mpresults.nic.in.

15 दिनों के भीतर रीचेकिंग के लिए करें आवेदन

MP Board 10th 12th Result 2023: ऐसे छात्र जो रिचेकिंग कराना चाहते है तो वह www.mpbse.mponline.gov.in या MP Online कियोस्क के जरिए रिजल्ट से 15 दिनों के भीतर यानी 13 मई तक रीचेकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करा सकते है।

MP Board 10th Result 2023 Check – Overview

Organization Name Madhya Pradesh Board Of Secondary Education (MPBSE)
MP Board 10th Result Release Date 29 April 2023
MP board result 2023 time 01:00 PM
Result Check Mode Online
Exam date February 18 to March 10, 2023
Official Website mpresults.nic.in

MP Board 10th Result 2023 Date and Time

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्य प्रदेश द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2023 को 01 बजे जारी किया गया है. रिजल्ट जारी करने से पूर्व रिजल्ट जारी करने की तिथियों की घोषणा बोर्ड द्वारा ट्विटर के माध्यम से प्रदान की गयी.

Websites to check MP 10th, 12th result 2023

उम्मीदवार निचे दी गयी निम्नलिखित वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:-

  • mpresults.nic.in
  • mpbse.nic.in
  • mpbse.mponline.gov.in
  • indiaresults.com

How to Download MPBSE 10th Result 2023?

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके MP Board 10th Result 2023 को चेक कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “MPBSE – HSC (Class 10th) Examination Results -2023” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.

mp board 10th result

  • यहाँ पर आपको रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद mpresults.nic.in Class 10th result आपके सामने खुल जाएगा.
  • यहाँ से आप रिजल्ट को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल सकते हैं.

How to Check MP Board 10th Result Via SMS?

छात्र निचे दिए गए प्रारूप में एसएमएस भेजकर कक्षा 10वीं का परिणाम अपने मोबाइल फ़ोन में एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

  • Type an SMS in the format: MPBSE10(space)roll number
  • Now, send it to 56263.

MP Board Class 10 result 2023- Toppers list

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में छात्राओं ने टॉप किया किया है. प्रथम स्थान पर आई नैंसी दुबे और सुच‍िता पांडे दोनों ही छात्राओं ने कक्षा 10वीं में 500 में से 496 प्राप्त किये हैं. वहीँ दुसरे स्थान पर आये आयुष मिश्रा और पार्थ नारायण ने 495 अंक प्राप्त किये हैं, एवं तीसरे स्थान पर आये देव्‍यांशी मिश्रा ने 494 अंक प्राप्त किये हैं.

mp board 10th Toppers List

MP Board 10th Result 2023 Link

MPBSE 10th Result 2023

Click Here

OSSTET Homepage

Click Here

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *