NFSA Khadya Suraksha Yojana
|

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Online Registration 2022-23 | NFSA राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं, एप्लीकेशन फॉर्म

इस आर्टिकल के माध्यम से जानिए राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम कैसे जुड़वाएं, NFSA Rajasthan List 2022-23 Check Your Name, Online Khadya Suraksha Yojana Form PDF Download, Khadya Suraksha List Registration Form, Rajasthan राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?, NFSA New Registration Rajasthan 2022 की पूरी प्रक्रिया जानें.

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं

यदि का नाम खाद्य सुरक्षा योजना योजना में जुड़ा है सरकार उन्हें 2/- रूपए प्रति किलों गेंहू प्रति पारिवारिक सदस्य को 5 किलों व चावल व अन्य खाद्य सामग्री देती है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, श्रमिक वर्ग एवं आस्था कार्डधारी परिवारों को रियायती दरों पर राशन सामग्री प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) शुरू की गयी है. राज्य सरकार द्वारा राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ताज़ा जानकारी के अनुसार, राजस्थान में पिछले 2 साल से नए आवेदन नहीं किए गए है अब आवेदन दोबारा शुरू कर दिए हैं जिससे आप राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जुड़वा सकते है। राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना 2022 का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति का खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम होना जरुरी है अगर व्यक्ति का नाम लिस्ट में नहीं है तो आप अपना नाम ऑनलाइन व ऑफलाइन जुड़वा भी सकते हैं।

Old Age Pension Rajasthan List 2022-23

Rajasthan NFSA Khadya Suraksha Yojana
राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाएं

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2022-23

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा वित्तीय बजट 2022-23 को पेश करते समय 10 लाख नए परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने की घोषणा की। वर्तमान में राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया सक्रिय है। उम्मीदवार ईमित्र कियोस्क के माध्यम से राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने के बाद आप NFSA Khadya Suraksha Yojana List 2022-23 में नाम जुड़ जायेगा।

यहां हम आपको बताएँगे कि आप अपना नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा में कैसे जुड़वा सकते हैं इसके अलावा जानें राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए कौनसे आवश्यक दस्तावेज जरूरी है Rajasthan Khadya Suraksha Registration 2022 की जानकारी हम इस लेख में साझा कर रहें है।

Birth Certification Rajasthan Apply Online

NFSA Khadya Suraksha List Rajasthan – Key Highlights

योजनाराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)
राज्यराजस्थान
लागु की गयीगहलोत सरकार द्वारा
लेखखाद्य सुरक्षा योजना में नाम कैसे जुडवाए
खाद्य सुरक्षा पात्रता सूची राजस्थानयहाँ देखें
सस्ता राशन किसे मिलेगाऐसे लोग जिनका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में होगा
उद्देश्यसस्ती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना
लाभार्थी राजस्थान राज्य के नागरिक
खाद्य सुरक्षा एप्लीकेशन फॉर्म Pdfडाउनलोड करें
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
वर्ष2022
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nfsa.gov.in/

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु पात्रता

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थीयों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

  • आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होना चाहिए।
  • श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक।
  • गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाले परिवार।
  • अन्त्योदय राशन कार्डधारक।
  • अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी।
  • लघु, सीमान्त एवं भूमिहीन कृषक।
  • रिक्शा चालक।
  • कचरा बीनने वाले।
  • पालनहार योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चे एवं परिवार।
  • वृद्ध दम्पात्ति जिनके केवल दिव्यांग संतान हो।
  • सिलिकोसीस रोग से पीड़ित व्यक्ति एवं परिवार।
  • एड्स से ग्रसित व्यक्ति एवं उनका परिवार।
  • आस्था कार्डधारी परिवार।

Caste Certificate Rajasthan Form PDF

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में आवेदन के लिए कौन-कौन पात्र नहीं है

  • खाद्य सुरक्षा योजना 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए आप पात्र नहीं है यदि आप कर दाता है साथ ही यदि आप चार पहिया वाहन रखते है तो आप इसके पात्र नहीं है
  • यदि आप किसी कॉरपोरेट कंपनी में या स्वशासी उद्योग में शामिल व्रक्ति इसका पात्र नहीं है
  • सरकारी कर्मचारी इसके अंतर्गत शामिल नहीं है
  • ऐसे किसान परिवार जिनकी भूमि सीमांत किसानो के अधिकतम भूमि निर्धारण से अधिक है वे सभी इसके अंतर्गत सम्मिलित नहीं हो सकते है
  • 200 वर्ग फीट व इससे अधिक स्वयं की भूमि पर पाक मकान होने पर व्यक्ति को इसके लिए पात्र नहीं माना जायेगा.

राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट 2022-23 ऑनलाइन जिलेवार सूची

Required Documents – खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम ऐड करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने हेतु आवेदन करने के लिए लाभार्थीयों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • जन आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Apply Online To Add Name

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2022 में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है, आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुड़वाएं (ऑफलाइन आवेदन)

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको nfsa khadya suraksha yojana form pdf की आवश्यकता होगा।
  • आप खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग अथवा इस लेख में निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके सीधे nfsa khadya suraksha yojana application form डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट निकाल लें।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक विवरणों को ध्यानपूर्वक सही-सही दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद फॉर्म में संलग्न किये जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावजों को फॉर्म के अटैच करना होगा।
  • अब पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करा दें।
  • आपके फॉर्म का सक्षम अधिकारियों द्वारा उचित सत्यापन के बाद आपका नाम राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल कर लिया जाएगा।
  • इसके बाद इस योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ आपको प्रदाय होंगे।

Marriage Certificate Rajasthan Online Registration

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana New Registration at nfsa.gov.in (ऑनलाइन आवेदन)

  • राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको 50/- रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम कैसे देखें

खाद्य सुरक्षा योजना, गरीब परिवारो को 2 रूपये किलों के भाव से गेहूँ देने हेतु शुरुआत की गई है. एपीएल राशन कार्ड (एपीएल राशन कार्ड), बीपीएल राशन कार्ड (बीपीएल राशन कार्ड), अंत्योदय योदया राशन कार्ड (बीपीएल राशन कार्ड) और सभी प्रकार के राशन कार्ड सरकार द्वारा राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना (राजस्थान खाद्य सुरक्षा सूची) की सूची/सूची में शामिल सभी परिवारों को सस्ता राशन मिलता है। तो आइए अब जानते हैं कि खाद्य सुरक्षा योजना की सूची अपना नाम कैसे देखें।

NFSA Rajasthan Khadya Suraksha Yojana List 2022-23 – Important Links

NFSA Khadya Suraksha Yojana Form PDFClick Here
NFSA Khadya Suraksha Apply OnlineClick Here
NFSA Khadya Suraksha Yojana StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
OSSTET HomepageClick Here

Helpline Number

FAQs

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना क्या है?

इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थीयों को सस्ती दरों पर राशन सामग्री प्रदान की जाती है।

NFSA Khadya Suraksha Yojana 2022 के आवेदन कब शुरू होंगे?

राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इस योजना में नाम जुडवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NFSA Khadya Suraksha Yojana 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन आप ईमित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते हैं।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाए?

इसका सबसे आसान तरीका है की आप किसी भी emitra सेण्टर पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भर वा सकते हो.

How To Add Name in Khadhya Suraksha Yojana List Rajasthan?

To Add name in NFSA Rajasthan Khadhya Suraksha scheme, you have to fill an application form at nearby CSC center.

How To Check Name in NFSA Khadhya Suraksha Yojana List 2022-23?

The NFSA Rajasthan department will release the Khadhya Suraksha New List on Jan soochna portal rajasthan. You can check your name by visiting https://jansoochna.rajasthan.gov.in/.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *