117 सीटों के लिए पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना की जा रही है. आपको बता दें कि टेंडर वोटों की गिनती हो चुकी है और अब बारी है ईवीएम की गिनती की, जो कि शुरू की जा चुकी है.
Contents
Punjab Election Result 2022 Live Updates
शुरुआती रुझान की बात करें तो ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी जीत के नजदीक है. लेकिन अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता. आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्जिट पोल के नतीजे—
Check –
प्रकाश सिंह बादल हैं पीछे
बरनाला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में इस समय आम आदमी पार्टी आगे है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की बात करें तो वो इस समय लगभग 2200 वोटों के साथ बढ़त बनाए हैं. रही बात प्रकाश सिंह बादल की तो वो विधानसभा क्षेत्र से दूसरे राउंड के पश्चात काफी ज्यादा वोटों से पीछे हैं, मिल रही जानकारी के अनुसार वो लगभग 1400 वोटों से पीछे हैं . मालविका सूद, जो कि सोनू सूद की बहन हैं मोगा सीट से पीछे हैं. जलालाबाद सीट की बात करें तो शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पीछे हैं.
आम आदमी के प्रत्याशी दे रहें हैं कड़ी टक्कर:
पंजाब राजनीति में जितने भी बड़े दिग्गज हैं, फिर चाहे वो पंजाब के मुख्यमंत्री हो या फिर कैबिनेट के मंत्री आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सबको कड़ी टक्कर दे रहे है.
क्या कहा राघव चड्ढा ने?
राघव चड्ढा, जो कि आम आदमी पार्टी के नेता हैं ने कहा “हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है. पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है.”
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे अपने सरकारी आवास पर
पंजाब में जारी मतगणना के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चंडीगढ़ में स्थित अपने सरकारी आवास पर जा चुके हैं. वह इस समय हताश हैं क्योंकि वो अपनी दोनों सीट से चल रहे हैं.
Live Updates:- ताजा मिली खबरों के अनुसात पंजाब चुनाव के रुझान देखने से ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी इस बार अपने झंडे गाड़ेगी. पंजाब में इस समय बहुत से दिग्गज नेताओं की कुर्सियां हिलती हुई नजर आ रही है. सरकार किसकी बनेगी ये फाइनल परिणाम ही बताएंगे।