Rajasthan Marriage Certificate Registration Online Apply, Download Application Form PDF- Rajasthan Government has made the marriage certificate process online. Now, every Rajasthani married couple can make their certificates digitally. We all know that marriage certificate rajasthan is as essential as other documents such as rajasthan domicile certificate, caste certificate rajasthan, & income certificate rajasthan.
If you recently got married, you should know how to apply for a marriage certificate in rajasthan to take advantage of government schemes. Rajasthan marriage certificate registration can be applied online and offline both. This article will talk about how to make marriage certificate in Rajasthan and the documents required for marriage certificate registration.
Rajasthan Marriage Certificate 2022
Rajasthan marriage registration 2022 process is easy to apply online. Now girls can easily make changes in their documents like Aadhar Card, Voter ID, PAN Card etc. Let us look at the benefits of Rajasthan marriage certificate. Before that, let us know some important facts about the marriage certificate Rajasthan.
Marriage Certificate Rajasthan Form in Hindi
फॉर्म का नाम | राजस्थान जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म |
विभाग का नाम | राजस्व विभाग |
लाभ | सरकारी सेवाओं के लिए |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
पीडीऍफ़ साइज़ | 504 KB |
पेजों की संख्या | 2 |
आधिकारिक पोर्टल | https://pehchan.raj.nic.in |
राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता
- बैंक में जॉइन्ट अकाउंट ओपन करवाने में
- जन आधार कार्ड बनवाने में
- परिवार का राशन कार्ड बनवाने में
- शादी के बाद महिला अपना वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने में
- शादी के बाद महिला अपना आधार कार्ड में नाम और एड्रेस बदलवाने में
- सरकार द्वारा चलाई जा रही कई सारी योजनाओ सेवाओं का लाभ लेने के लिए
- क़ानूनी रूप से शादी को विवाह प्रमाण पत्र के जरिये मान्यता प्राप्त होती है।
Required Documents for Marriage Certificate Rajasthan
- आधार कार्ड (वर और वधु दोनों का)
- आयु प्रमाण पत्र (वर और वधु दोनों का)
- जन्म प्रमाण पत्र (वर और वधु दोनों का)
- 10वी क्लास की मार्कशीट (वर और वधु दोनों की)
- निवास प्रमाण पत्र ( वर का )
- 2-2 पासपोर्ट साइज़ फोटो (वर और वधु दोनों के)
- विवाह कार्ड (वर पक्ष और वधु पक्ष दोनों के )
- जॉइन्ट फोटो (वर और वधु दोनों के साथ में)
- 2 गवाहों के पासपोर्ट साइज़ फोटो
- 2 गवाहों के आधार कार्ड
- वर – वधू के माता / पिता का आधार कार्ड
- विवाह अधिनियम 1955 के तहत हिंदू विवाह के मामले में पुजारी शपथ पत्र
Marriage Certificate Rajasthan Online Apply 2022
जानिए rajasthan marriage certificate kaise banwaye, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Step 1: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले online registration for marriage के लिए pehchan.raj.nic.in पर जाना होगा।
Step 2: होम पेज में आपको नीचे की तरफ ” आमजन-आवेदन प्रपत्र भरें” पर क्लिक करना है।
Step 3: इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएगें जिसमे कुछ दिशा निर्देश दिए हुए होगे, आपको नीचे की तरफ आकर “विवाह प्रपत्र के लिए” विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 4: इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको “नया आवेदन हेतु” विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको कैप्चा कोड पर दर्ज करना है।
Step 5: कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको ” प्रवेश करें” पर क्लिक करना होगा।
Step 6: अब आपके सामने के विवाह प्रमाण पत्र का फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमे विवाह सबंधित विवरण, वर वधु संबधित विवरण, गवाह क़ी जानकारी, आवेदक क़ी जानकारी आदि भरनी है।
Step 7: इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होगे, और सबमिट कर देना है।
Step 8: इसके बाद मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में आपको भौतिक सत्यापन के लिए प्रस्तुत होना पड़ेगा।
Step 9: सभी प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जानें के बाद आपका विवाह प्रमाण पत्र कुछ दिनों में बन जायेगा।
Rajasthan Marriage Certificate Registration Process
Step 1: ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है, इसके लिए आप तहसील, ईमित्र, या फिर रजिस्ट्रार ऑफिस से ले सकते है।
Step 2: इसके अलावा आप Rajasthan Marriage Certificate Application form PDF में लेने के लिय नीचें दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Step 3: इसके बाद इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही सही भरनी है।
Step 4: सभी जानकारी भरने के बाद आपको इस फॉर्म में सभी जरूरी दस्तावजो की फोटो कॉपी संलग्न करनी है। दस्तावेजो के बारे में हमने पहले ही ऊपर बता दिया है, आप देख सकते है।
Step 5: इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबंधित विभाग में जमा करा देना है।
Step 6: इसके बाद आपके आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा, और फिर आपको भौतिक सत्यापन के लिए भी जाना पड़ेगा।
Step 7: सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जानें के बाद आपके विवाह प्रमाण पत्र 7 दिनों के भीतर बनकर तैयार हो जायेगा।
Rajasthan Marriage Certificate Application Form Download in PDF
Step 1: सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in पर जाना होगा।
Step 2: इसके बाद होमपेज में आपको डाउनलोड के सेक्शन में जाना होगा।
Step 3: डाउनलोड के सेक्शन में आपके सामने कई सारे फॉर्म दिखाई देगे, आपको ” विवाह प्रतिवेदन प्रपत्र” पर क्लिक करना है।
Step 4: क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ में ओपन हो जायेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
Step 5: आपकी सुविधा के लिए हमने Rajasthan Marriage Certificate Application Form 2022 में पहले से डाउनलोड करके रख रखा है। आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करना है।
How to Change name in Marriage certificate in Rajasthan
If anyone wants to change their name in marriage certificate online then follow the given steps below.
- Download a name change form by visiting official website of pehchan.raj.nic.in Or you can go to nearby emitra center and told them to fill a name change marriage certificate form.
- Also, you have to attach a copy of the marriage certificate and pay the required fees.
- After that, your 4 copies of the gazette carrying your application details and changed name will be mailed to the address mentioned in the form.
Important Links
Rajasthan Marriage Certificate Form Pdf | Click Here |
OSSTET Homepage | Click Here |