UP Caste Certificate Application Form PDF, Online Apply 2022 Process – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र यूपी की सेवा लायी है। आरक्षित जाति वर्ग के लोग विभिन्न प्रकार के सरकारी लाभों को लेने के लिए यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म pdf डाउनलोड व एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर सकेंगे साथ ही UP Caste Certificate पंजीयन हेतू पात्रता, और अन्य जरूरी जानकारी साझा कर रहे है।
Contents
- UP Caste Certificate Application Form PDF
- Uttar Pradesh Caste Certificate Registration Form 2022 Details
- UP Jaati Parman Patra Benefits in Hindi
- UP Jaati Parman Patra दस्तावेज
- UP जाति प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (e-District Apply Online Caste Certificate Uttar Pradesh 2022)
- उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- Download UP Caste Certificate Application form PDF
- Important Links
UP Caste Certificate Application Form PDF
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2022 इस बात का प्रमाण देता है कि व्यक्ति किसी एक विशेष श्रेणी (ST/SC/OBC/SBC) से संबंधित है, और किसी विशेष योजना या सरकारी नौकरियों का लाभ लेने के लिए योग्य है। जाति प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश नौकरियों, प्रवेश, छात्रवृत्ति, परीक्षाओं, सरकार से आरक्षण, सामाजिक सुरक्षा जैसे लाभों को उठाने में मदद करता है।
यूपी जाति प्रमाण पत्र, सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इससे केवल एससी या एसटी या ओबीसी श्रेणियों के लोग ही लाभ उठा सकते है। ऐसे में उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र दस्तावेज बहुत जरूरी है, इसके लिए आवेदन करना और इसे प्राप्त करना जरूरी है। आइये जानते है UP Caste Certificate 2022 के कुछ जरूरी तथ्य।
Uttar Pradesh Caste Certificate Registration Form 2022 Details
फॉर्म का नाम | उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म |
फॉर्मेट | पीडीऍफ़ |
विभाग का नाम | राजस्व विभाग |
उद्देश्य | राज्य के नागरिक विभिन्न प्रकार योजनाओ और सेवाओ का लाभ ले सकते है. |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से बनवाया ja सकता है. |
आधिकारिक पोर्टल | edistrict.up.gov.in |
- यूपी राशन कार्ड जिलेवार सूची
- यूपी ई साथी
- यूपी भूलेख नक़ल
- ई क्रय प्रणाली गेहूं खरीद
- मानव सम्पदा पोर्टल उत्तर प्रदेश
UP Jaati Parman Patra Benefits in Hindi
- उप जाति प्रमाण पत्र SC, ST, OBC Caste से सबंधित रखने वालें लोगों के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है।
- इस दस्तावेज के माध्यम दुवारा सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करते समय फीस में छूट ले सकते है।
- राज्य सरकारी सेवाओं और स्कूल /कॉलेजोया विश्विद्यालयों आदि एडमिशन लेने के लिए कर सकते है।
- शैक्षिक संस्थाओं में कोटा, विभिन्न यूपी सरकारी सेवाओं, सरकारी योजनाओ, नौकरियों में आवेदन में आयु सीमा की छूट आदि का लाभ ले सकते है।
- छात्र कॉलेज या स्कूल में कोई स्कॉलरशिप लेना चाहते है तब ये दस्तावेज बहुत काम आता है।
UP Jaati Parman Patra दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का मूल निवास
- राशन कार्ड
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- पार्षद/वार्डेन/ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
UP जाति प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (e-District Apply Online Caste Certificate Uttar Pradesh 2022)
UP Jati Praman Patra Registration process की पूरी जानकारी नीचे step by step बतायी गयी है आप आसानी से फॉलो कर अपना caste certificate uttar pradesh 2022 बना सकते है.
Step 1: आवेदक को सबसे पहले UP e-District पोर्टल पर के होम पेज पर जाना है।
Step 2: होम पेज पर आवेदक को पोर्टल पर लॉग इन कर लेना है।
Step 3: पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आवेदक को “प्रमाण पत्र सेवा” के विकल्प पर जाना है और उसमे “जाति प्रमाण पत्र” [UP Caste Certificate] के आप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4: इस स्टेप में आवेदक के सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
Step 5: इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,जनपद और अन्य जानकारी भरनी है।
Step 6: इसके बाद आवेदक को अपने सभी जरूरी दस्तावेज स्केन करके अपलोड करने है।
Step 7: अंत में आवेदक को फॉर्म शुल्क का भुगतान करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
यूपी जाति सर्टिफिकेट 2022 बनवाने के लिए आपको सर्वप्रथम नीचे दिए गए सभी स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Step 1: सबसे पहले आवेदक को अपने राज्य के तहसील में जाना होगा। आपको आवेदन फॉर्म तब मिलेगा, जब आप आधार कार्ड, पैन कार्ड या राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज दिखाते हो।
Step 2: इसके बाद आवेदक को यूपी जाति प्रमाण पत्र फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है।
Step 3: उत्तरप्रदेश कास्ट सर्टिफिकेट फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न करने है।
Step 4: इसके बाद इस फॉर्म को सबंधित विभाग में जमा करा देना है।
Note: ध्यान रहें, जब आप आवेदन फॉर्म तहसील में जमा करनें जाएँ तो अपने साथ संलग्न किये हुए दस्तावेज साथ लेकर जाएँ, ताकि आपके फॉर्म और दस्तावेज का सत्यापन हो सकें।
Download UP Caste Certificate Application form PDF
UP Caste Certificate Application form Download करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। आपकी सुविधा के लिए यहाँ डायरेक्ट लिंक प्रस्तुत की है, ताकि आपका समय बचें। इसके अलावा आप UP Caste Certificate Self declaration Form भी डाउनलोड कर सकते है।
Important Links
UP Caste Certificate Form PDF Download | Click Here |
UP Caste Certificate Self declaration Form | Click Here |
OSSTET Homepage | Click Here |