PM Kisan Beneficiary 12th Installment Date

देश के किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए देश में सरकार की तरफ से  कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में एक किसानों को हर साल आर्थिक  सहायता देने के लिए देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की  गई.

इस योजना के तहत सरकार अब तक 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है, जबकि  अगली किस्त यानी 12वीं किस्त का पैसा अब तक किसानों के खाते में नहीं आया  है.

वैसे तो 12वीं किस्त आने का समय 1 अगस्त से 30 नवंबर तक है, अक्सर यह अगस्त  में ही आ जाती है. इस बार बाढ़ और सूखे से जूझ रहे किसानों के लिए यह  इंतजार बहुत भारी पड़ रहा है.

बता दें कि किस्त के 2000 रुपये किसानों के खातों में आने से पहले पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस में कुछ संकेत मिलने लगते थे.

जब राज्य सरकारें आपके दस्तावेजों को वेरीफाइ कर रही हो तो आपके स्टेटस में  अगली किस्त के लिए Waiting for Approval by State लिखा दिखता था.

इसका मतलब कि अभी 2000 रुपये मिलने में थोड़ी देर है. राज्य सरकार के तरफ  से अभी आपके खाते में 2000 की राशि भेजने की मंजूरी नहीं दी गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि योजना में गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से  31 अगस्त तक ई-केवाईसी की डेट बढ़ा दी गई थी.

माना जाता है कि जिसने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उसे अगली यानी 12वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है.

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त से सम्बंधित लेटेस्ट खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.