pm kisan gov in 12th installment date

देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पीएम किसान योजना शुरू की गयी है.

इस योजना का लाभ 10 करोड़ से ज्यादा किसान भाई उठा रहें हैं.

देश में बहुत से ऐसे किसान भी हैं, जिनको 11वीं किस्‍त के पैसे नहीं मिले.  हालांकि, वो इसके लिए पात्र थे और लाभार्थियों की लिस्‍ट में भी उनका नाम  था.

11वीं किस्‍त के पैसे अकाउंट में न आने के कई कारण थे. अब जिन किसानों के  सारे कागजात ठीक हैं, उन किसानों को अब 12वीं किस्‍त के साथ ही 11वीं  किस्‍त के पैसे भी मिल सकते हैं.

पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान की किस्‍त कई कारणों से अटक सकती है.  इसकी सबसे बड़ी वजह किसान द्वारा दिए गए कागजातों में कोई कमी होना या  जानकारी का ठीक न होना है.

जैसे पीएम किसान योजना में रजिस्‍ट्रेशन कराते वक्‍त कोई  जानकारी भरने में गलती करना, अपना पता या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत दे  देना हो सकता है.

इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से करेक्शन पेंडिंग होने पर भी पैसा नहीं आता  है. इनके अलावा एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने, पब्लिक फाइनेंशियल  मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) द्वारा रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने या बैंक अकाउंट  बंद होने पर भी पैसा रुक सकता है.

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त से सम्बंधित लेटेस्ट खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.