11वीं किस्त के पैसे अकाउंट में न आने के कई कारण थे. अब जिन किसानों के सारे कागजात ठीक हैं, उन किसानों को अब 12वीं किस्त के साथ ही 11वीं किस्त के पैसे भी मिल सकते हैं.
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान की किस्त कई कारणों से अटक सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह किसान द्वारा दिए गए कागजातों में कोई कमी होना या जानकारी का ठीक न होना है.
इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से करेक्शन पेंडिंग होने पर भी पैसा नहीं आता है. इनके अलावा एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) द्वारा रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने या बैंक अकाउंट बंद होने पर भी पैसा रुक सकता है.