Passport Application Form PDF Download
|

Passport Application Form PDF Download | जानिए पासपोर्ट कैसे बनवाएं, पूरी प्रक्रिया हिंदी में

जानिए पासपोर्ट कैसे बनवाएं, पूरी प्रक्रिया हिंदी में व Passport Application Form PDF Download- यदि कोई व्यक्ति भारत से बाहर जाना चाहता है तो उस स्थिति में उसे पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। यात्रा के लिए भारतीय नागरिकों को एक वैध पासपोर्ट या यात्रा संबंधी प्रलेख की आवश्यकता होती है। अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो ऑनलाइन पोर्टल passportindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया हिंदी में नीचे बताई गयी है।

Passport Application Form PDF Download

भारत में अगर आप हवाई यात्रा कर रहे है तो आपको पासपोर्ट की जरूरत नही पड़ेगी, लेकिन यदि आप भारत से बाहर जाने वाले या जाने की इच्छा रखते है तो आपको पासपोर्ट आवश्यकता होगी। पासपोर्ट बनवाने के बाद आपको बीजा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। हमारे .भारत देश में पासपोर्ट नीलें रंग में होता है, जिसमे 36 पेज और 60 पेज होते है।

पासपोर्ट में मुख्य रूप से व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग, फोटो, व्यक्ति के हस्ताक्षर, पासपोर्ट नंबर, एड्रेस जैसी जानकारी मौजूद होती है। पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष की होती है। इसके अलावा जो 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे है उनके पासपोर्ट की वैधता 5 वर्ष तक होती है। वैधता पूरी हो जाने के बाद पासपोर्टधारी को अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करना होता है।

Passport Application Form PDF Download
Passport Application Form Pdf

जानिए पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया हिंदी में

तीर्थाटन, पर्यटन, व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा और अपने पारिवारिक सदस्यों से मिलने जाना हो तो पासपोर्ट बहुत काम आता है। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत भारत सरकार ने विभिन्न तरह से पासपोर्ट जारी किये है जैसे की सामान्य पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, सरकारी पासपोर्ट। विदेशों में यह पासपोर्ट एक पहचान के रूप में कार्य करता है, इसे आपातकालीन प्रमाण-पत्र के रूप में भी जारी किया जा सकता है।

 लेख Passport Application Form PDF
विभाग का नाम Ministry of External Affairs, Government of India
लाभार्थी  भारतीय नागरिक
लाभ  विदेश यात्रा में
फॉर्मेटPDF
पासपोर्ट प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों
फॉर्म साइज़243 KB
पजों की संख्या7
अधिकारिक वेबसाइट http://passportindia.gov.in/

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदन का आधार कार्ड
  • पहचान कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • बैंक की पासबुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • अगर आप किराये के मकान में रहते है तो रेंट एग्रीमेंट जरूरी है।
  • गैस कनेक्शन का कोई भी प्रमाण

नाबालिगों का पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • माता-पिता का पासपोर्ट
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र

Passport Application Fees 2022

क्र.संख्यासेवाएंआवेदन शुल्कअतिरिक्त तात्कालिक शुल्क
136 पेजों  का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथRs.1,500/-*Rs.2,000/-*
260 पेजों  का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथRs.2,000/-Rs.2,000/-
336 पेजों का 18 से कम आयु वालों का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 5 साल की वैधता के साथRs.1,000/-Rs.2,000/-
436 पेजों वाला खो जाने पर , क्षतिग्रस्त या चोरी होने पर पासपोर्ट  दुबारा पासपोर्ट लेनाRs.3,000/-Rs.2,000/-
560 पेजों वाला खो जाने पर , क्षतिग्रस्त या चोरी होने पर पासपोर्ट  दुबारा पासपोर्ट लेनाRs.3,500/-Rs.2,000/-
6पुलिस अनुमति प्रमाणपत्र { Police Clearance Certificate (PCC) }Rs.500/-मुफ्त
736 पेजों वाला पासपोर्ट में बदलाव कराने के लिएRs.1,500/-Rs.2,000/-
860 पेजों वाला पासपोर्ट में बदलाव कराने के लिएRs.2,000/-Rs.2,000/-
9 18 से कम आयु वालों के पासपोर्ट में बदलाव कराने के लिएRs.1,000/-Rs.2,000/-

Passport Application Form Online Submission 2022 Registration Process

You have to follow the steps given below for passport registration online to fill out the application form.

Step 1: First, you have to register yourself on the Passport Seva Portal to apply for a new passport or passport reissue at passportindia.gov.in.

Step 2: After registering, you have to log in to the Passport Seva Portal.

Step 3: After logging, you will be given a link to “Application for New Passport or Reissue of Passport” click on it.

Step 4: The Passport application form will open in front of you, in which you have to enter the asked information.

Step 5: Now upload your required documents and submit the form.

Step 6: After this, you have to click on the “Pay and schedule appointment” link to schedule your appointment at the Passport Seva Kendra.

Step 7: Search for the location of your Passport, Seva Kendra, select it, and set the time.

Step 8: After scheduling your time, you must pay the fee online.

Step 9: For payment, you can make payment through a Credit/Debit card (MasterCard and Visa) or Internet Banking (which includes only State Bank of India and its associate banks) and SBI Bank Challan.

Step 10: After this, you will get an acknowledgment, which you can print out, in which the application reference number or appointment number will be given, which will be helpful at the time of appointment.

Step 11: After the appointment process, you will also have to obtain police verification.

Step 12: After knowing all the process, your passport will be ready after a few days.

पासपोर्ट के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया, जानिए पासपोर्ट कैसे बनवाएं

अगर आप पासपोर्ट के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दी गई कुछ स्टेप के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है, जोकि निम्न प्रकार है:-

Step 1: आवेदक को सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट यानि कि http://passportindia.gov.in/ पर जाना होगा।

Step 2: होम पेज से आप पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो। इसके अलावा आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सीधे पासपोर्ट फॉर्म प्रिंट कर सकते है।

Step 3: प्रपत्र मानक ए4 आकार के कागज पर आगें और पीछे दिनों साइड प्रिंट होना चाहिए।

Step 4: इसके अलावा आप 10 रूपये का शुल्क देकर जिला पासपोर्ट प्रकोष्ठ से फॉर्म खरीद सकते है।

Step 5: फॉर्म प्रिंट हो जानें के बाद आपको इसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और अन्य जरूरी विवरण भरना है।

Step 6: अब पासपोर्ट फॉर्म के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज जैसे कि जन्म के प्रमाण, फोटो पहचान-पत्र, आवास का प्रमाण एवं राष्ट्रीयता का प्रमाण की स्वयं-सत्यापित प्रति संलग्न करनी है।

Step 7: अंत में पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म को एक बार जाँच ले ताकि कोई कमी हो उसे अभी पूरी की जा सकें, इसके बाद आप पासपोर्ट ऑनलाइन फॉर्म को जिला पासपोर्ट प्रकोष्ठ में जमा करा देना है।

Step 8: जिला पासपोर्ट प्रकोष्ठ के अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजो का सत्यापन करेगें। फॉर्म और दस्तावेज में दी गई जानकारी सही पाए जाने के बाद आपको DD (डिमांड ड्राफ्ट) के जरिये भुगतान करना होगा।

Step 9: ध्यान रहे आपको DD (डिमांड ड्राफ्ट) के पीछे आवेदन का नाम, पता, जन्म तिथि, जमा कराने की तिथि लिखना जरूरी है।

Step 10: फॉर्म शुल्क के बारे में आप ऑनलाइन फीस कैलकुलेटर के जरिये लगने वाले शुल्क के बारे पता कर सकते है।

Step 11: फीस का भुगतान करने के बाद आपको एक पावती पत्र प्राप्त होगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर/फाइल नंबर लिखा होता है, उसे संभाल कर रख लें।

Step 12: आगे आपको पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भी जाना होगा, वेरिफिकेशन के बाद आपका कुछ दिनों में पासपोर्ट बनकर तैयार हो जायेगा।

Download Passport Application Form PDF

Step 1: Passport form download करने के लिए आवेदक को www.passportindia.gov.in पर जाएँ।

Step 2: इसके बाद होम पेज में “Forms and Affidavits” के आप्शन पर क्लिक करें।

Step 3: अब आवेदक को “Print Application Form” पर क्लिक करना है।

Step 4: जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने कई सारे फॉर्म की list ओपन हो जाएगी।

Step 5: आपको सबसे “To download the main passport application form for Fresh or Re-issue of Passport” के आगे लिंक दी है उस पर क्लिक करना है।

Step 6: क्लिक करते ही आपके डेस्कटॉप, लैपटॉप, या फिर स्मार्टफ़ोन में zip फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

Step 7: उस फाइल को ओपन करना है और उसमे Passport Application Form PDF की फाइल होगी, उसका आप प्रिंट निकलवा लें।

Step 8: इसके अलावा आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे Passport Application Form PDF में पहले से ही डाउनलोड कर रखी है ताकि आपका समय बचे, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

Important Links

Passport Application Form PDFClick Here
OSSTET HomepageClick Here

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *